‘‘म्हारो पाली- हरियालो पाली’’ अभियान के तहत पौधारोपण 2 सितम्बर से

विनय एक्सप्रेस ,पाली। पाली में पौधा वितरण एवं रोपण अभियान 2 सितम्बर शनिवार को प्रारंभ किया जाएगा। इसके संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल से जिले में सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत नवाचार के रूप में म्हारो पाली-हरियालों पाली अभियान शुरू किया जा रहा है। इससे पूर्व भी जिला कलक्टर ने सत्र 2022-23 में स्वच्छ विद्यालय अभियान के दौरान पाली जिले में 56 हजार पौधारोपण का कार्य करवाया। जिससे पाली जिले को राज्य में प्रथम स्थान राज्य में प्रथम स्थान अर्जित किया गया था। इसी तर्ज पर समस्त सामाजिक संस्थाएं/राजकीय/गैर राजकीय/राजकीय महाविद्यालय/गैर महाविद्यालय/भारतीय स्काउट एंड गाइड/बाल विकास परियोजना एवं महिला एवं अधिकारिता विभाग/चिकित्सा विभाग/ मेडिकल कॉलेज एवं जिला परिषद पाली से समन्वय कर 2 सितम्बर को बांगड़ स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजन कर तीन हजार 100 पौधों का वितरण किया जाएगा।

पौधारोपण अभियान के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शनिवार को बैठक लेकर 2 सितम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 3100 पौधों के वितरण करने एवं उनका वैधानिक तरीके से पौधारोपण करने के लिए म्हारो पाली-हरियालों पाली की शुरूआत बांगड़ स्कूल में प्रातः 8 बजे से होगी। जिसमें शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी के साथ नेहरू युवा केन्द्र, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी, स्काउट, मेडिकल छात्र, महिला एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन हिस्सा लेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य कार्यक्रम में पौध वितरण के लिए प्रत्येक भाग लेने वाले को एक पौधा वितरित किया जाएगा। पौधे का रोपण और उसकी सार संभाल की जिम्मेवारी संबंधित की होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए साथ ही बच्चों को उनके स्कूल से मुख्य समारोह में लाने व वापस पहुंचाने एवं छाया पानी की भी उत्तम व्यवस्था की जाए। उन्होंने बांगड़ स्कूल में पौधारोपण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी आवश्यक संसाधन यथा पानी, फंवारा, ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में 3100 पौधो का वितरण करने के लिए संबंधित स्कूल व महाविद्यालय के राजकीय व गैर राजकीय स्टॉफ एवं विद्यार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधक को विभाग की तरफ से निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी एवं विद्यालयों के स्टाफ, सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति भी कार्यक्रम में रहेगी। इसके साथ ही पाली ब्लॉक शिक्षा विभाग के सभी पीईईओ/यूसीईओ की उपस्थिति के लिए भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली ने पाबंद किया।

बैठक में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार मदाराम, सीडीईओ टीमाराम मीणा, डीईओ राहुल राजपुरोहित, सीबीईओ दिलीप कर्मचंदानी, एडीईओ प्रवीण जांगिड़, स्काउट के गोविंद मीणा, बांगड स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत परिहार, बालिया स्कूल की सुनिता, एमबीएम के ऋषि कुमार, भंसाली कॉलेज के प्रसेन पंवार, एश्वर्या कॉलेज के तेजवीरसिंह, स्वयं सेवी संस्था के मूलचंद संखलेचा, वंदे मातरम के सुरेन्द्रसिंह, महेश व्यास, लोकेश दाधिच, पुनायता प्रिंसिपल प्रिया सहित विभिन्न स्कूल के पदाधिकारी मौजूद रहे।