पीएम गरीब कल्याण पैकेज अंतर्गत महिला पीएमजेडीवाई लाभार्थियों को मिलेगी  राशि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दिए गए पैकेज की राशि बैंकों के माध्यम से वितरण हेतु भारत सरकार द्वारा एक विशेष योजना तैयार की गई है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक महिला जनधन खाताधारी के खातों में 500 रूपये की राशि का वितरण खाते के अंतिम अंक को आधार मानते हुए वितरण की दिनांक तय की गई है।

Pmjdy
अग्रणी जिला प्रबंधक योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सभी खाताधारकों हेतु वितरण महिला लाभार्थी जिनके खाते का अंतिम अंक 0 या 1 है उन्हें 4 मई को , 2 या 3 है उन्हें 5 मई को, 4 या 5 है उन्हे 6 मई को , 6 या 7 है उन्हें 8 मई को और जिनका 8 व 9 है उन्हें 11 मई को वितरित किया जायेगा।
उन्होंने सभी बैंकों के लाभार्थी खाताधारकों से कहा है कि वह उक्त तिथि के अनुसार ही संबंधित बैंक,  बैंक मित्र,एटीएम में राशि निकालने हेतु पहंुचे ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सभी जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, ग्रामीणों एवं स्वयं सेवकों से उन्होंने अपील की है कि वह शाखाओं में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें ताकि लॉक डाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में ,मदद मिल सके।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com