प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प सेट स्थापित करने हेतु आवेदन करने की तिथि 30 सितम्बर तक बढाई

विनय एक्सपेस समाचार, नागौर। उद्यान निदेशालय, राजस्थान जयपुर द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत नागौर जिले में कृषकों के खेत पर 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प सेट स्थापित करने हेतु 250 (सामान्य के 200 एवं अनुसूचित जाति के 50) के भौतिक लक्ष्यों का आवंटन किया गया था। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की अवधि 30 सितम्बर 2021 तक बढा दी गई है।


उद्यान सहायक निदेशक मोहनलाल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के लक्ष्यानुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 200 कृषकों के कार्यादेश जारी कर, ई-मित्र पोर्टल पर लम्बित कृषकों की लगभग 800 पत्रावलियो हेतु 400 अतिरिक्त लक्ष्यों की मांग का पत्र उद्यान निदेशालय को 20 जुलाई को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो किसान सोलर पम्प लगाने के ईच्छुक है वे अपनी पसंद की कम्पनी का कोटेशन एवं अन्य वांछित दस्तावेज यथा जमाबंदी, नक्षा, पात्रता आदि लगाकर पत्रावली तैयार कर लेवें, ताकि लक्ष्य प्राप्त होते ही सोलर पम्प स्थापना की कार्यवाही शीघ्रतापूर्वक की जा सके। साथ ही अनुसूचित जाति के 25 कृषको के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं और 25 लक्ष्य अभी बाकी हैं। इस प्रकार अनुसूचित जाति के किसान जो सोलर पम्प लगाने के ईच्छुक है, वे भी अपनी पसंद की कम्पनी का कोटेशन एवं अन्य वांछित दस्तावेज यथा निर्धारित आवेदन फार्म, आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड, जमाबंदी, नक्षा, पात्रता आदि लगा कर पत्रावली ई-मित्र पर ऑनलाईन करवाकर तुरन्त योजना का लाभ लेवे। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर 2021 से पूर्व वरीयता में आ रहे कृषको द्वारा वांछित दस्तावेज जमा न कराये जाने की स्थिति में योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक नहीं मानते हुए पत्रावली की वरीयता समाप्त कर दी जाएगी।