पीएनबी के 129वें स्थापना दिवस कार्यक्रम शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंजाब नेशनल बैंक के 129वें स्थापना दिवस समारोह के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन सेवा आश्रम भाग एक में फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रबंधक अभिनंदन कुमार सोगानी ने की। कार्यक्रम में मंडल कार्यालय से परीक्षित भार्गव, दीनदयाल सुथार, दीपक हर्ष, जूही कश्यप और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी एसोसिएसन के मंडल सचिव राम प्रताप गोदारा ने हिस्सा लिया।
पीएनबी के स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बारह अप्रैल को वॉकथान होगी। यह भ्रमण पथ से प्रारंभ होकर पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक पार्क शाखा पहुंचेगी। यह वॉकथान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के नेतृत्व में होगी। इसी श्रंखला में 14 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक एवं रोटरी क्लब मरुधरा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करेंगे। पीएनबी के चंद्रकांत व्यास ने बताया कि बैंक द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत यह कार्यक्रम किया जाएगा। मंडल मार्केटिंग हेड दीन दयाल सुथार ने बताया कि बीकानेर की विभिन्न डिस्पेंसरी में कचरा पात्र वितरित किए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम रोटरी क्लब सादुल गंज में आयोजित होंगे।