जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में पहुंची गर्भवती महिलाएं

सुरक्षित जननी, सुरक्षित रहेगा शिशु, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने और जननी और उनके होने शिशु को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास करता है। इन्हीं प्रयासों के तहत देशभर में हर माह की नौ तारीख को चलाया जा रहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफलतम प्रयास नजर आने लगे है।


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किए जाने और उन्हें आवश्यक उपचार दिए जाने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकने में काफी हद तक मदद मिल रही है।


नागौर जिले में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं उपचार का पुनीत कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत शुक्रवार को भी जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पीएमएसएमए के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं उपचार की गई तो कई महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की श्रेणी में मिली, जिन्हें तत्काल भर्ती कर आवश्यक उपचार दिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राजकीय जेएलएन अस्पताल सहित जिले के समस्त उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।

उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए के तहत गर्भवती महिलाओं की एआईवी, हिमोग्लोबिन, सिफलिस, रक्तचाप, हार्टबीटिंग आदि जटिलता की जांच की गई। जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को आईवी सुक्रोज के साथ-साथ आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाईयां प्रदान की गई। साथ ही इस दिन पोषण माह की गतिविधियां भी आयोजित की गईं।