नर्सिंग कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू: जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास आगामी 19 नवम्बर को होगा। नर्सिंग कॉलेज का डिजिटली शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा जबकि मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव रहेंगे।
नर्सिंग कॉलेज भवन के शिलान्यास कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार को निर्देश दिए किए वे आरएसआरडीसी के साथ समन्वय स्थापित कर नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास स्थल पर मौका-मुआयना कर तैयारियां शुरू कर दें तथा समय रहते सभी कार्य पूर्ण करें।
जिला कलक्टर समारिया ने संयुक्त निदेषक, डीआईआटी कुम्भाराम रेलावत को निर्देश दिए कि नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा डिजीटली किया जाएगा, इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तकनीकी तैयारियां पूर्ण कर लें।  उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय अस्पताल के सामने स्थित भूमि पर निर्धारित नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की आईईसी प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने भी कार्यक्रम स्थल पर शामियाना, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर  आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने नर्सिंग कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली जिला स्तरीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आईईसी प्रदर्शनी को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी जिला कलक्टर को दी।  बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, तहसीलदार दर्शना इंदलिया, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी रहे।