राजस्थान साहित्य अकादमी ने की पुरस्कार घोषणा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर के वरिष्ठ साहित्यकार व समालोचक प्रो. श्रवण कुमार मीना को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा विशिष्ट साहित्यकार सम्मान प्रदान किया जाएगा। अकादमी की ओर से आयोजित समारोह में इसके तहत 51 हज़ार रुपये नक़द, प्रशस्ति पत्र, शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
प्रो. श्रवण कुमार मीना की साहित्यिक उपलब्धियों में उनकी सात आलोचनात्मक कृतियां, लगभग 50 शोध आलेखों और त्रैमासिक पत्रिका के संपादन आदि महत्त्वपूर्ण है। हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर मीना विगत माह ही जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर के कला, शिक्षा व समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता तथा पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
प्रो. मीना विश्वविद्यालय सेवा में रहते हुए कई महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक पदों निदेशक, सांयकालीन अध्ययन संस्थान, निदेशक प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग, अध्यक्ष हिंदी विभाग, अध्यक्ष क्रीड़ांडल आदि के साथ सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य, अकेडेमिक कौंसिल सदस्य आदि कई जिम्मदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। प्रो. मीना अपने आलोचना कर्म में सतत क्रियाशील हैं।