विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के विजन दस्तावेज -2030 के लिए सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी श्री भरत जांगिड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभाग से जुड़े हितधारकों एवं आमजनों से गहन परामर्श कर उनके सुझाव प्राप्त किये ।इन के आधार पर विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जाएगा।
कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी श्री भारत जांगिड़ ने विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचार, डिजीटलाईजेशन एवं ऑनलाईन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं सवांद कार्यक्रम में उपस्थित समस्त हितधारकों एवं आमजन प्रदेश के विकास में तेजी लाने के लिए अपने सुझाव ऑफलाईन के साथ-साथ राज्य सरकार की वेबसाईट https://mission2030.rajasthan.gov.in/ पर भी दिये जाने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्री दिनेश बोहरा,श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, श्री आदित्य जांगड़ा ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लाने के लिए यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करने, ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगायें एवं भार वाहनों में यात्री परिवहन न करने हेतु जागरूक किया।