विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य सहित कार्यालय के अन्य कार्मिकों ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ ली।