विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। समाज कल्याण सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को नारी निकेतन में महिला एवं बाल कल्याण दिवस मनाया गया। इस दौरान नारी निकेतन और बालिका गृह की आवासनियों और बालिकाओं को राज्य सरकार की योजनाओं और की जानकारी दी गई साथ ही सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों के प्रति चेतना जागृत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की सचिव रीना शर्मा ,नारी निकेतन समिति की अध्यक्ष शशि कला राठौड़ व मेहनाज बानो ,नारी निकेतन अधीक्षक डॉ शारदा देवी सहित आवासनियां और बालिकाएं उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गई। कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्तीकरण के महत्व से अवगत कराया गया।