भारत संचार निगम लिमिटेड के 24वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्टाफ ने किया श्रमदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड का 24वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर बीएसएनएल बीकानेर मुख्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल की उपलब्धियों को चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री ने बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष से निगम प्रचालन लाभ की स्थिति में है तथा इसका रेवेन्यु भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्मित स्वदेशी 4 जी सेवा जल्द होने के बाद उपभोक्ताओं को और अच्छी सुविधाएं और कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल स्थापना दिवस एक अक्टूबर को मनाया जाता है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 5 तक के बच्चों के बीच ‘बीएसएनएल भारत फाइबर द्वारा स्मार्ट लर्निंग’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की छात्रा वैष्णवी राजपुरोहित ने प्रथम स्थान , बीबीएस के छात्र गर्व गोठवाल ने द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की ही छात्रा मानवी बगोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुरस्कार स्वरूप इन तीनों विजेताओं के घर पर क्रमशः 12 महीने,6 महीने तथा 3 महीने का भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुफ़्त उपलब्ध करवाया जाएगा ।
कार्यक्रम से पहले ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत पब्लिक पार्क में बीएसएनएल स्टाफ द्वारा शहीद स्तंभ के पास साफ सफाई हेतु श्रमदान भी किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री के साथ आंतरिक वित्त सलाहकार रवि सोनी,सहायक महाप्रबंधक इंदर सिंह , महेश व्यास, अजय चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा विजेता प्रतिभागी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।