विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती देशनोक के डाॅ.अम्बेडकर सामुदायिक भवन में सामाजिक संगठनों द्वारा मनाई गई।
इस दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, डा.अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, पार्षद जगदीश शर्मा, करणी मंदिर प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष मोहनदान देपावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष कानाराम घुघरवाल, पूनम चन्द पंवार, अधिशाषी अभियन्ता डिस्काॅम बीआरके रंजन आदि ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में रही है। वे संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री थे। देश के लिए दिए गए उनके योगदान के कारण देश उन्हें हमेशा याद करता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब, भारत के प्रमुख समाज सुधारकों में एक थे। इस अवसर पर तोलाराम सियाग, भूपेन्द्र कुमार ने विचार व्यक्त किए।