बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आरएलजी संस्थान द्वारा सूरजपुरा आंगनवाड़ी 43(i) मे बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश देना रहा|
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने सभी महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित होने को प्रेरित किया क्योंकि शिक्षा द्वारा ही सामाजिक समानता व लोकतांत्रिक भावना का विकास होता है| साथ ही महिलाओं को पाठ्य सामग्री वितरित करी |
संस्थान उपाध्यक्ष नीति शर्मा ने कहा शिक्षा का उद्देश्य नैतिक मूल्यों का विकास करना जिससे मनुष्य में मैत्री भाव उत्पन्न होते हैं|
संस्थान सदस्य संगीता मिड्ढा ने बताया डॉ.अंबेडकर हमेशा कहते भारत एक है व धर्म वो है जो हमें स्वतंत्रता समानता व भाईचारा सिखाता है इसलिए शिक्षित बनो संगठित रहो|
संस्थान द्वारा इस अवसर पर बच्चों को टिफिन वाटर बॉटल स्टेशनरी किट भी वितरित किए गए|
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा परमजीत कौर कार्यकर्ता कमला एएनएम अनुपा व सहायिका मुकेश क़वर का मुख्य सहयोग रहा|