विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ’’जिन शासन देव की जय’’ के जयकारों, भजनों के मुखड़ों के साथ साथ
दिनांक 17 अक्टूबर, बीकानेर। विश्व एनेस्थिसिया दिवस के अवसर पर मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व पी.बी.एम अस्पताल के एनेस्थिसिया विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए । इन आयोजन की थीम एनेस्थिसिया एवं कैंसर केयर रही। कार्यक्रम की शुरूआत
पब्लिक अवेयरनेस के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान एनेस्थिसिया मे विभिन्न विभागों से आये मरीजों को तथा जनता को हाल ही के वर्षों में विभाग में हुए एडंवासमेंट के बारे में, निश्चेतन की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया तथा बताया गया कि किस प्रकार उन्नत तकनीक एवं प्रशिक्षण की मदद से निश्चेतन की प्रक्रिया सरल एवं सुरक्षित हुई हैं।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत इन नवाचारों की जानकारी उपलब्ध करवाई :-
(1) अल्ट्रासाऊडं गाईडेड नर्व ब्लॉक की मदद से शरीर के जिस हिस्से का ऑपरेशन है, केवल उसे ही सुन्न किया जाता है, जिससे ऑपरेशन अब ज्यादा सुरक्षित होते है एवं मरीज लम्बे समय तक दर्द.मुक्त रहता है एवं जल्दी रिकवर होता है।
(2) एडवांस पेन मैनेजमेंट एवं पैलिएटिव केयर सेवाएं पुराने दर्द एवं कैंसर के मरीजों के लिये अत्यधिक लाभकारी हैं।
(3) लेबर एनालजिसिया (दर्द रहित प्रसव) की सेवाएं।
(4) अत्याधुनिक हाई एन्ड एनेस्थिसिया मशीन की मदद से सटीक एवं सुरक्षित बेहोशी की प्रक्रिया अपनाई गई।
(5) आईसीयू एवं क्रिटिकल केयर ट्रॉमा एवं एस.एस.बी के आई.सी.यू की स्थापना एवं संचालन विभाग द्वारा कि जाती है।
(6) ओरगंन ट्रासप्लांट हेतु विभाग द्वारा गाईडलाईन तैयार करने एवं स्थानीय स्तर पर ब्रेन डेड निर्धारण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा नियमित रूप से गाईनी, ऑर्थो. ट्रॉमा.सर्जरी, आई.ई.एन.टी, न्यूरो.सर्जरी, गेस्टो्र.सर्जरी, यूरोलॉजी, एम.आर.आई, कार्डियक एवं ईसीटी विभिन्न आईसीयू में सेवाएं दी जा रही है।
इस अवसर पर डॉ. अनिता पारीक अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष की अगुवाई में केक काटकर विश्व एनेस्थिसिया दिवस मनाया गया। डॉ. अनिता पारीक द्वारा रेजिडेंट डॉक्टर्स के नये बैंच का विभाग में स्वागत किया।
सांय कों बीकानेर एनेस्थिसिया सोसाईटी एवं एनेस्थिसिया विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीएमई एवं जनरल बॉडी मीटिगं का आयोजन किया गया।
सीएमई मे हाल ही मे लंदन, यूके से एडवांस पेन मैनेजमेंट में फैलोशिप प्राप्त कर लौटे डॉ. युनुस खिलजी ने न्यूरोमोडुलेशन पेन मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया। तत्पश्चात सोसाईटी की प्रेसिडेंट डॉ. कान्ता भाटी ने सबका स्वागत करते हुये कार्यक्रम शुरू किया एवं सचिव डॉ. सोनाली धवन ने सोसाईटी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नयी कार्यकारीणी का भी गठन हुआ जिसमे डॉ. कान्ता भाटी प्रेसिडेंट, डॉ. सोनाली धवन सचिव, डॉ. डेनिस पीयर्स वाईस.प्रैसिडेन्ट, डॉ. युनुस खिलजी संयुक्त सचिव, डॉ. किवी मन्तृन कोषाध्यक्ष चुने गए।
इस अवसर पर डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, डॉ. साधना जैन, डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ. सतनाम सिहं सहित शहर के सभी एनेस्थिसिया विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. किवी ने किया।