जिला स्तर पर किया प्रगतिशील पुशपालकों का चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पशुपालक सम्मान समारोह अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रगतिशील पशुपालकों के चयन संबंधी बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ गजेन्द्र सिंह चाहर ने बताया कि बैठक में जिला स्तर पर 02 प्रगतिशील पशुपालक का चयन किया गया तथा जिले की 12 पंचायत समिति स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सदस्य समिति द्वारा पंचायत समिति स्तर पर प्रगतिशील पशुपालक का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर प्रथम रहे पशुपालक को 10-10 हजार रूपये पुरुस्कार स्वरूप दिये जायेंगे और जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहें पशुपालक को 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
बैठक में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा० नगेश चौधरी, कृषि विभाग के परियोजना निदेशक (आत्मा) योगेश शर्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हेर के प्रभारी डा० योगेन्द्र कुमार मीणा उपस्थित रहे।