अधिकारी-जनप्रतिनिधि समन्वय से काम कर आमजन को राहत पहुंचाएं: सांसद श्री चौधरी

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में सांसद श्री पी.पी. चौधरी की अध्यक्षता तथा जिला प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह एवं सुमेरपुर विधायक श्री जोराराम कुमावत की उपस्थिति में हुई।


जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने स्लाइड के माध्यम से  गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद श्री चौधरी ने  बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्रमवार सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, शिक्षा विभाग, रसद, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, दूरसंचार, खनन, राजीविका, कौशल विकास, स्वायत्त शासन, भूअभिलेख, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, रोडवेज, आबकारी, श्रम, वन, रेलवे, राजस्व, डेयरी, सोलर लाइट आदि से जुड़ी योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील रहते हुए जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए काम करने तथा आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही आदिवासी मगरा क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुलिया आदि के काम जिला परिषद के माध्यम से प्राथमिकता से करने की बात कही। बैठक में समिति सदस्य एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।