क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना प्रथम उद्देश्य -शाले मोहम्मद

मंत्री ने पोकरण खटीक समाज के कार्यक्रम में विकास कार्य का शिलान्यास किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ,उपनिवेशन, क़ृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत खटीक समाज पोकरण पुस्तकालय भवन के शिलान्यास समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि यहां की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर मजबूत किया जिसकी बदौलत आज क्षेत्र में विकास के कार्यों की गंगा  बह रही है। पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, न्यायालय, उप जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, आईटीआई, राजकीय आवासीय विद्यालय, महिला कॉलेज, क़ृषि महाविद्यालय, स्टेडियम, शहरी सौंदर्य करण, नगर पालिका ग्रेड अपडेट, शहरी क्षेत्र विकास, ब्लॉक पर कॉलेज, छात्रावास, हर घर जल कनेक्शन, सड़कों का निर्माण सहित तमाम प्रकार के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू की है, इसमें 10 लाख रुपए तक़ गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पताल में भी निशुल्क किया जाता है। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना सहित अन्य परिस्थिति में बीमा कवर भी शामिल है। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। इससे पहले मंत्री ने भागू का गांव में आमजन की परिवेदनाएं सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।