शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर होगा मंथन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का प्रांतीय अधिवेशन 26 नवंबर को कोटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाबाड़ी (कोटा वाला) में आयोजित होगा।संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सम्मेलन की जिम्मेदारी कोटा जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवल व झालावाड़ जिलाध्यक्ष नवल सिंह मीना को दी है। सलावद ने बताया की अधिवेशन में तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले जल्द करने, उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती,शिक्षको को बीएलओ सहित गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों के पद स्वकृत करने,विज्ञान संकाय खोलने,शिक्षको की वेतन विसंगति दुर करने, राज्य कर्मियों द्वारा एनपीएस की 25 प्रतिशत आहरित राशि वापस जमा नहीं करवाने, दो सत्रों की बकाया पदोन्नति जल्द करने, रोस्टर पंजिका का संधारण करने,सभी भर्तियों का बकाया नॉशनल लाभ देने,अवकाश में कार्य कराने के बदले उपार्जित अवकाश देने आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उसके बाद मांग पत्र तैयार करके सरकार व विभाग को दिया जाएगा।