विनयएक्सप्रेस, समाचार,बीकानेर। सत्र 2020-21 में राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड (दो वर्षीय) एवं बीए.बीएड,बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पीटीईटी-2020 परीक्षा जो दिनांक 10 मई 2020(रविवार) को राज्य के सभी जिला मुख्यालय के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी थी। इस प्रवेश परीक्षा हेतु बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 327270 आवेदन एवं बीए बीएड, बीएससी बीएड(चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) के लिए 153696 आवेदन अर्थात कुल 480926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कोरोना संकट एवं लाॅकडाऊन की स्थिति को देखते हुए दिनांक को होने वाली पीटीईटी-2020 परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है।
नई परीक्षा तिथि की घोषणा लाॅकडाऊन खुलने के पश्चात् राज्य सरकार , एनसीटीई द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार घोषित की जायेगी। सभी अभ्यर्थी नियमित रूप से पीटीईटी-2020 सम्बन्धित जानकारी हेतु अधिकृत वैबसाईट देखते रहे।
पीटीईटी-2020 प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे उनके आवेदन पत्र में यदि कोई त्रुटि रह गई है तो पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाईट www.ptetdcb2020.com एवं www.ptetdcb2020.com पर ऑनलाइन दिनांक 5 मई तक संशोधन कर सकते हैं।
E.mail: vinayexpressindia@gmail.com