विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूर्व महापौर बीकानेर नगर निगम नारायण चोपड़ा ने जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास, कुमार पाल गौतम को चान्दमल बाग के पास से ब्राह्मणों के बाश होते हुए एडवोकेट किसन सांखला का मकान एवं पाईप फैक्ट्री सुजानदेसर में लगातार भर रहे गंदे पानी की समस्या से अवगत करवाकर ज्ञापन सौंपा। चोपड़ा ने ज्ञापन में बताया कि चान्दमल बाग के पास स्थित नगर विकास न्यास द्वारा संचालित पम्पिग स्टेशन लगभग छः माह से बन्द पड़ा होने कारण सारा गन्दा पानी पास की खदानों में भर रहा है जिस वजह उक्त क्षेत्र में गन्दे पानी की बड़ी झील बन गई है जो कि अल्प वर्षा का सहारा पाकर सैकड़ों गरीब एवं असहाय परिवारों के मकानों को क्षति पहुंचाने को आतुर है।
पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा के साथ उप महापौर, बीकानेर नगर निगम, राजेन्द्र पंवार सहित प्रतिनिधि मंडल ने गन्दे पानी की समस्या के समाधान हेतु जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से यूआईटी द्वारा संचालित पम्पिंग स्टेशन को अविलंब चलाने, अस्थायी पम्पिंग मशीनों की सहायता से गंदे पानी को पम्पिंग वेल तक पहुँचाने व नालों की सफाई करवाकर पुनः चलाने का आग्रह किया ताकि थोड़ी सी वर्षा की वजह से सूजानदेसर के सैंकड़ों परिवारों को जानमाल की अपूर्णिय क्षति ना उठानी पड़े। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने समस्या के निवारण हेतु तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसको पूरा करने का निर्देश दिए।