विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पुष्करणा महाकुम्भ 9 अप्रेल को एमएम ग्राउण्ड में होने जा रहा है, इसके व्यापक प्रसार प्रचार को लेकर आयोजन समिति द्वारा पुष्करणा बाहूल्य क्षेत्रों में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को लेकर पुष्करणा समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के भंवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि तीसरे दिवस के जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बड़ा़ गणेश मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर किया गया। जन संपर्क के दौरान पुष्करणा समाज के परिवारों को महाकुम्भ के ऐजेण्डे की जानाकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाने का आग्रह किया जा रहा है।
नवनित पुरोहित ने कहा कि तीसरे दिन बडा गणेश मंदिर के आसा पास का क्षेत्र, गोकूल सर्किल, आरबीएम स्कूल, आशापुरा मंदिर, नत्थूसर गेट, आचार्य की घाटी के नीचे स्थित जोशीयों की गली, चौथाणी ओझाओं का चौक आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया गया।
प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि तीसरे दिवस जनसंपर्क अभियान में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी निभाई इसके अंतर्गत पंडित गोपाल व्यास, श्रीलाल व्यास (श्री भा), किशन घंटी, महेन्द्र व्यास, भाया महाराज, वार्ड 59 की पार्षद सुनिता व्यास, मनोज किराडू, पंडित गिरिराज जोशी, विजय लक्ष्मी, उषा, सरस्वती, दिनेश, कमला, जमना, सुखदेव, शिवजी जोशी, अरविन्द राजा व्यास, शंकर बोहरा, राघव, केशव, आशुतोष व्यास, किशन ओझा, रामस्वरूप हर्ष, सुशील, , पुष्पा देवी, सावित्रि, संतोष देवी, अशोक भादानी, लालचंद भादानी, बच्छराज रामकुमार, कैलाश व्यास, केसी काका आदि ने विभिन्न क्षेत्रों मे जन संपर्क कर अपनी भागीदारी निभाई।