विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में 9 अप्रैल को बीकानेर में होने वाले पुष्करणा महाकुंभ के लिए रविवार को फलोदी में जनसंपर्क किया गया। राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के महामंत्री सुभाष जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश चूरा और हरि शंकर आचार्य के नेतृत्व में लटियाल मंदिर और देवजी दादा भवन के आसपास के क्षेत्र में संपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में स्वजातीय बंधुओं से महाकुंभ में भागीदारी का आह्वान किया। जोशी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान युवाओं के स्वरोजगार सहित महिला सशक्तिकरण और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कोषाध्यक्ष चूरा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले सजातीय बंधुओं को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान फलोदी पुष्करणा परिवार द्वारा अखिल भारतीय सेवा परिषद का फलोदी विशेषांक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जयप्रकाश बोहरा, धन्नू आचार्य, जितेंद्र बोहरा, जुगल थानवी (मादा भाई) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।