पुष्करणा न्यात पोल में हुई बैठक में आयोजन समिति के बीकानेर से आए पदाधिकारियों ने पुष्करणा महाकुंभ के उद्देश्य बताकर महाकुंभ में भाग लेने का किया आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बीकानेर जिला मुख्यालय पर 9 अप्रैल को पुष्करणा समाज का महाकुंभ आयोजित होगा। इस आयोजन में राजस्थान सहित देशभर के पुष्करणा ब्राह्मण समाज के लोग सपरिवार भाग लेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारी रविवार को इसी सिलसिले में नागौर आए। यहां पुष्टिकर न्यात भवन में आयोजित एक बैठक में इस प्रतिनिधिमंडल ने नागौर के पुष्करणा समाज को महाकुंभ में भाग लेने के लिए विधिवत न्यौता दिया। इस दौरान महाकुंभ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। ये महाकुंभ पुष्करणा ब्राह्मण परिषद के बैनरतले होने जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य सचिवालय के बरसों तक कर्मचारी नेता रहे परिषद के अध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि 9 अप्रैल को बीकानेर में आयोजित होने जा रहे पुष्करणा महाकुंभ का मूल उद्रदेश्य समाज को दशा व दिशा देना है। उन्होंने बताया कि समाज में शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए ही महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनका संगठन शिक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाएगा। जिसके तहत पुष्करणा समाज के मेधावी बच्चों को जयपुर में निशुल्क रहने, खाने-पीने व कोचिंग फीस की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चे प्रशासनिक क्षेत्र में अपना व समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि समाज से आईएएस, आईपीएस, आरएएस निकालाना मेरा बडा उददेश्य है। इसी तरह एक व्यापारिक मेला भी जल्द आयोजित करेंगे जिसमें समाज के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर बताएंगे और उन्हें मार्केटिंग करने व बिजनेस करना सीखाया जाएगा। सचिवालय में बरसों तक कर्मचारी नेता रहे महेश व्यास ने बताया कि समाज में ऊंच नीच व नशा जुआ, सट्टा जैसी कुरीतियों को दूर बेरोजगारों को रोजगार से जोंडेंगे। साथ ही हम राजनीतिक रूप से कमजोर हो रहे हैं इसलिए राजनीतिक पकड़ बढाने पर समाज फोकस करेगा। उन्होंने बताया कि पहले पांच से सात विधायक हमारे समाज के थे। नागौर से भी पुष्करणा ब्राह्मण विधायक रह चुके हैं मगर अब पूरे भारत में मात्र 3 ही विधायक है इसलिए राजनीतिक ताकत बढ़ाकर अधिक सीटें मांगी जाएगी और हमारा एक नेता राज्यसभा में मनोनीत हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई योजनाएं बताई। बीकानेर से आए कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने कहा कि राजनीति में संख्या बल देखा जाता है। हम संख्या में अधिक है मगर एकजुट नहीं है इसलिए महाकुंभ समाज में एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के उद्देश्यों को हम हरहाल में लागू करेंगे। विप्र कल्याण बोर्ड के राज्यस्तरीय सदस्य राजकुमार किराडू ने बताया कि सरकार ने विप्र कल्याण की अनेक योजनाएं बनाई है इसा फायदा लेना चाहिए। जो भी सामाजिक संगठन कार्यरत है उन्हें विप्र कल्याण बोर्ड से संबंद्धदता लेनी अनिवार्य है तभी उन्हें योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो पुष्करणा को देखते ही पहले उसका काम करें। उन्होंने बताया कि अक्सर हम देखते है कि जिन लोगों को हम चुनते हैं वे सरकारी नियमों की हवाला देकर हमारे समाज के कार्यों में ही टालमटोल करते हैं इसलिए ऐसे लोगों को सत्ता से दूर करना जरूरी है और नया नेतृत्व खड़ा करना है। इस दौरान भाजपा नेता नरेश जोशी, गोपाल व्यास, राजा व्यास, मरूधर बोहरा, शिवप्रकाश जोशी व पुखराज व्यास आदि मंचस्थ थे। कार्यक्रम को पुष्करणा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार व्यास, मरूधर बोहरा, कमलेश बोहरा एवं पत्रकार प्रमोद आचार्य आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संजय व्यास ने किया।
पुष्करणा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन
इस दौरान पुष्करणा समाज की तरफ से महाकुंभ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता नटवर व्यास, विजय व्यास, रवि शंकर व्यास, कन्हैया लाल कल्ला, ललित आचार्य , मन्छाराम व्यास, कांग्रेस नेता नरेश पुरोहित, पुरूषोतम कुमार जोशी, ठाकुरदत व्यास, देवेन्द्र कल्ला, मनीष मुथा, शिव प्रकाश आचार्य, अशोक बोङा, मुरली छंगाणी, राजकुमार पुरोहित, अनंत पुरोहित, सुनील हर्ष, आनंद पुरोहित, नारायण पुरोहित, भवानी शंकर व्यास, पत्रकार सुमति व्यास, रमेश जोशी, देवेन्द्र व्यास, अशोक कल्ला, मनोज व्यास, दुर्गा दत्त व्यास, प्रेम प्रकाश पुरोहित, गिरजाशंकर बोहरा सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में 9 अप्रेल को बीकानेर पहुंचने का भरोसा दिलाया।