सानिवि मंत्री जाटव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि एवं जताया दु:ख

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सानिवि मंत्री भजन लाल जाटव रविवार को गांव पथैना में गत दिनों दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा दु:ख प्रकट किया | सानिवि मंत्री ने मृतक परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और उन्हे सांत्वना दी। सानिवि मंत्री जाटव ने कहा कि इस दु:खद घड़ी में मेरी गहरी संवेदना शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ है। जब मुझे इस घटना की जानकारी मिली कि झगड़े में एक ही परिवार के पिता और उसके दो पुत्रों की मृत्यु हो गयी हैं तो मुझे बहुत दु:ख हुआ। उन्होंने कहा कि गांव पथैना के लोग शिक्षित है, जहाँ गांव के हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति सरकारी नौकर है। मैं जहां भी जाता हूं वहां इस पथैना गांव की चर्चाएं अवश्य करता हूं |

वहाँ दो पक्षों में मामूली सी बात को लेकर झगड़े ने बड़ा रूप धारण कर लिया जिसमें एक ही परिवार के तीन जनों की मौत होना बड़े दुख की बात है ऐसी परिस्तिथियों में धैर्य और भाईचारा कायम रखने की आवश्यकता है। उन्होंने मृतक विजेंदर सिंह एवं उसके पुत्र किशन सिंह व हेमंतसिंह उर्फ हेमू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो उनकी आंखे नम हो गईं। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच स्नेह बृजेश कुमार,पूर्व उप सरपंच दर्रावसिंह ठाकुर,सत्येंद्र सिंह पथैना, तेज सिंह ठाकुर,पूर्व जिला परिषद सदस्य आशा सतेंद्र सिंह,रमेश बाबा, पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर,राजूराजा पथैना,मुक्की सिंह, रॉकी सिंह ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दु:ख प्रकट कर उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाया।