विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत जिले में प्राप्त प्रस्तावों एवं विभागीय कार्यो की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में जिला कलक्टर ने पीएमजेवीके निर्माण कार्यो की प्रगति जानी तथा मदरसा आधुनिकीकरण योजना पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा की।