विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि 23 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. राजस्थान के साथ ही मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई है. आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शेड्यूल जारी कर दिया है.
शेड्यूल के मुताबिक गजेट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा. 6 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है. 7 नवंबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है. 23 नवंबर को मतदानहोंगे. 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी और अनुमान है कि इसी दिन रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा. 5 दिसंबर से पहले राजस्थान में चुनाव कार्यक्रम पूरा हो जाएगा. इसके बाद वहां नई सरकार का गठन होगा.
आचार संहिता लागू
राज्य में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी. कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उम्मीदवारों की पंजीकरण, मतदान, मतगणना, और परिणामों की घोषणा के समय कई निर्देशों की पालना करनी होगी. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और न्यायिक बनाना होता है.
जनवरी में समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल
चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से इन चुनावी राज्यों में तैयारी को लेकर लगातार ही दौरा कर रहा था. वहीं, राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है. इसी के साथ मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी समाप्त होगा. जबकि 40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर और 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा.