राजस्थान ललित कला अकादमी ने राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा राज्य के दस कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी की 64वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने इन पुरस्कारों के लिए चयनितों की घोषणा की।
पुरस्कार के लिए डॉ. अमिता राज गोयल (रिक्रियेटिंग नेचर-2), दिशांक शर्मा (स्मृित), महेश कुमार कुमावत (सनातन), शिखा (देयर ईज समथींग), सोम्य यादव (साईनम ऑफ सैल्फ), नकुल गोदारा (शेडो ), अमर प्रजापत (जयपुर अरावली-1), प्रभु लाल गमेती (अनटाईडल्ड-2), उदित अग्निहोत्री (किंगडम) तथा दीपिका रावजानी (लाईफ एण्ड डेथ) का चयन किया गया है।
राजस्थान ललित कला आदमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से 169 कलाकारों की 505 चित्र एवं मूर्तिशिल्प प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिये 64 कलाकारों की 78 कलाकृतियों का चयन किया हैं। इनमें पुरस्कृत कलाकृतियां भी सम्मिलित है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले दस कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये नकद, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे।
निर्णायक मण्डल के सदस्य कलाविद् प्रो. भवानी शंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, अभिजीत पाठक थे।