विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कस्बा वैर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का समापन करते हुए कहा कि खेलों से प्रदेश भर में उत्साह का माहौल बना है।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि राज्य में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की सोच के साथ यह खेल आरंभ किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राजस्थान खेलों में अग्रणी प्रदेश बने जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से खेल की प्रतिभाएं देश विदेश में नाम रोशन कर सके। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है जिसमें 10 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को 3 साल तक की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे जिससे वे बातचीत करने के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकेंगी।
इस अवसर पर नगर पालिका वैर उप चेयरमैन गिरवर गर्ग,नीरज गर्ग, पार्षद पप्पू टीवीएस,पार्षद सतीश जैन, पार्षद मुकेश सैनी,पूर्व पार्षद मान सिंह सैनी, तोताराम प्रधान, ऋषि गुर्जर वदनपुरा,राहुल प्रधान तथा उपखंड स्तरीय अधिकारी और आमजन व खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।