विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान को देश का प्रमुख प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अभिनव पहल राजस्थान मिशन – 2030 के क्रम में सैनिक कल्याण विभाग से संबन्धित विजन दस्तावेज़ तैयार करने हेतु पूर्व सैनिकों एवं हितधारकों के साथ मंथन करने के लिए ग्राम पंचायत बलाना के भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं तथा सैनिक परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा राज्य के भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, शौर्य पदक धारकों एवं सेवारत सैनिकों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमो के बारे में सभी के साथ चर्चा की गयी। कार्यशाला मे प्रदेश के विकास की गति को 10 गुना करने तथा राजस्थान को 2030 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूर्व सैनिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए। भूतपूर्व सैनिकों द्वारा राज्य सरकार की इस पहल पर हर्ष प्रदर्शित करते हुए सैनिकों के बेहतर भविष्य के लिए सुझाव दिये गए जिन पर विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त सुझावों का संकलन कर राजस्थान मिशन – 2030 के सैनिक कल्याण विभाग के विजन दस्तावेज़ में सम्मलित करने हेतु विभाग को अग्रेषित किया जाएगा।