विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। प्रदेश भर में लम्बे समये अपने वेतन और पेंशन संबंधित भुगतान हेतु संघर्षरत रोडवेज कर्मचारियों एवं पेंषनधारियों की मांग आज राज्य सरकार ने पूर्ण करते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा रोडवेज कर्मियों के अगस्त-2021 के वेतन-पेंशन का भुगतान आज कर दिया गया एवं सितम्बर 2016 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी का इसी माह जारी कर दिए जाएंगें।
रोडवेज मुख्यालय से आज रोडवेज कर्मियों के अगस्त-2021 के वेतन-पेंशन का भुगतान आज कर दिया गया एवं निर्णय लिया गया कि सितम्बर 2016 के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी का भुगतान भी इसी माह जारी किये जावेगा तथा पिछले 5 सप्ताह में तीन माह के पेंशन और वेतन का भुगतान किया जा चुका है।
राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन राज्य सरकार की देय ग्रान्ट को समय पर रिलीज करने के लिए प्रमुख शासन सचिव(वित्त), प्रमुख शासन (परिहवन )एवं शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग का आभार व्यक्त करता है एवं आशा करता है कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन वित्तिय स्थिति सुदृढ करने के लिए राजस्थान सरकार को 476 करोड़ रूपये का विशेष अनुदान का प्रस्ताव पूर्व ही अगस्त माह में प्रेषित किया जा चुका है जिसका अनुमोदन सितम्बर के अंत में होने की सम्भावना है जिसे निगम संचालक मण्डल में रखें जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।