राजीविका स्वयं सहायता समूहो को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा क्रेडिट कैम्प का आयोजन कर किया गया वित्तीय रूप से सशक्त 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा मनाया गया महिला समानता दिवस जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उपेन्द्र शेखावत द्वारा पूरे सप्ताह क्रेडिट कैम्प अभियान चलाकर राजीविका स्वयं सहायता समूहो को वित्त पोषित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजीविका टीम व बैंक के सहयोग से कुल 71 स्वयं सहायता समूहों को चार करोड़ 26 लाख का लोन स्वीकृत किया गया। तथा इन्ही 71 समूहों का कुल 71 लाख का लोन वितरण कर उन्हें इन रुपयों का सदुपयोग करने व आय अर्जन के स्त्रोतो में निवेश करने का संदेश देकर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया गया। जिला प्रबंधक वित्तिय समावेशन राजीविका नागौर दुर्गेश कुमार ने इस अवसर पर समस्त समूह सदस्यो का PMJJBY तथा PMSBY बीमा करवाकर इनको सामाजिक सुरक्षा में जोड़ा तथा समस्त सदस्यो को भी जागरूक किया।

इस अवसर पर जिले के प्रत्येक शाखा प्रबंधक द्वारा सहयोग किया गया व पूरे सप्ताह समूहों के कार्यों को प्राथमिकता दी गई। कैम्प के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उपेन्द्र शेखावत ,वरिष्ठ प्रबंधक विसान जी, जिला प्रबन्धक दुर्गेश कुमार, ब्लॉक प्रभारी शिव कुमार RPRP रेणु, मधु, धनपत, सरपंच, प्रधान व शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।