राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिले भर में हुआ ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन का रंगारंग समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल अंतर्गत जिले भर में ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजन का गुरूवार को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर समापन समारोह के साथ समापन हुआ। अब जिला स्तर पर आयोजन 22 सितंबर से 25 सितंबर और उसके बाद राज्य स्तरीय आयोजन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक जयपुर में होगा।

हनुमानगढ़ ब्लॉक स्तरीय समापन समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समापन समारोह जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक  प्रतिनिधि श्री भूपेन्द्र चौधरी, नगरपरिषद सभापति श्री गणेश राज बंसल,पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, कृषि उपज मंडी समिति टाउन चेयरमैन श्री अमर सिंह सिहाग, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल स्वामी, मैनावाली सरपंच श्री बद्री सिराव, धौलीपाल सरपंच श्री महावीर मुण्ड, मोहन मगरिया सरपंच श्री राजेश कुमार, लायन्स क्लब अध्यक्ष के श्री भारतेन्दु सैनी, चेयरमैन श्री मोहित बलाड़िया व कोषाध्यक्ष श्री अशोक सुथार, रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल के श्री बलजिंदर सिंह थे। प्रशासनिक अधिकारियों में हनुमानगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री अवि गर्ग, विकास अधिकारी श्री यशपाल आसीजा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला,सीडीपीओ श्रीमती सुनिता शर्मा, प्रधानाचार्य श्री नक्षत्र सिंह, श्री काशीराम सहारण, श्री पवन कौशिक, श्री सुरेन्द्र गोदारा शारीरिक शिक्षक श्री सुखदीप सिंह,श्री देवेन्द्र पूनियां,श्री हंसराज शर्मा बड़ी तादाद संख्या में कार्मिक उपस्थित रहे।
ये रहे विजेता- 
समारोह में जिला कलेक्टर, जिला प्रमुख व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों की विजेता तथा उपविजेता टीमों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा महिला कबड्डी की ग्राम पंचायत भोमपुरा की विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को 1100 रुपये पारितोषिक के रूप में दिये। समारोह में पधारे हुए समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।  खो खो महिला वर्ग में ग्राम पंचायत पक्का भादवा विजेता तथा उत्तम सिंह वाला उपविजेता, कबड्डी महिला वर्ग में ग्राम पंचायत भोमपुरा विजेता तथा पक्का सहारणा उप विजेता, कबड्डी पुरुष में ग्राम पंचायत मुण्डा विजेता तथा ग्राम पंचायत मैनावाली उप विजेता, टेनिस क्रिकेट बॉल में ग्राम पंचायत धौलीपाल विजेता व मक्कासर ग्राम पंचायत उप विजेता रहे।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के जलपान की निःशुल्क व्यवस्था लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ तथा खिलाड़ियों हेतु पारितोषिक व प्रमाण पत्र की व्यवस्था रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा की गई। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कैनाल कॉलोनी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमती कविता मेघवाल द्वारा प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गई।ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन में विशिष्ट सेवाओं के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला, विकास अधिकारी श्री यशपाल आसीजा, सीडीपीओ श्रीमती सुनिता शर्मा, स्काउट मास्टर मुंशीराम व अमीचंद, लॉयन्स क्लब व रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेन्टल के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।