खेलों में नौकरी नहीं मिलती इस सोच को राज्य सरकार ने 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देकर बदला
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में मशाल प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर के द्वारा जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा कर खेलों का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में उड़ान योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 5 महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कविता पूनियां का उदाहरण देते हुए कहा कि आप भी ऐसे खेलें कि खेलों में कविता पूनियां की तरह उदाहरण बनें। आज खेलों में भी उतना ही सम्मान मिलता है जितना पढ़ने और व्यवसाय से मिलता है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री का भादरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, 11 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोलने समेत शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने पर आभार जताया।
जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में 50 करोड़ का बजट इन खेलों के लिए रखा ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर मिल सके। खेलों में नौकरी नहीं मिलती, इस सोच को राज्य सरकार ने 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देकर बदला है। साथ ही कहा कि जिस तरह वॉलीबॉल कोच श्री बसंत सिंह मान ने 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और बड़ी संख्या में राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए हैं वैसे ही स्कूलों के पीटीआई भी जिले में खेल प्रतिभाओं को तराशें। उन्होने भामाशाहों का इन खेल आयोजन में सहयोग को लेकर आभार जताया।
अर्जुन अवार्डी और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी व वन विभाग में राज्य सरकार की आउट ऑफ टर्न नियुक्त से एसीएफ पद पर तैनात श्री संदीप सिंह मान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए लगातार मेहनत करने की बात कही। वॉलीबॉल कोच श्री बसंत सिंह मान ने कहा कि खिलाड़ी का मतलब खेल किट पहनना नहीं है। दिन रात मेहनत कीजिए। कुछ भी असंभव नहीं है। साथ ही कहा कि खिलाड़ी जब कक्षा में जाए तो वहां आपका खिलाड़ी के रूप में उदाहरण दिया जाना चाहिए। राजस्थान में सरकार खिलाड़ियों को सीधे सरकारी पदों पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दे रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में जर्दा, बीड़ी, चिट्टा इत्यादि का नशा करने वाले युवाओं को समझाएं कि वे ऐसा ना करें। खुद भी नशा नहीं करने का संकल्प लेकर जाएं।
कार्यक्रम में दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम में राबाउमा विद्यालय टाउन की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोहला द्वारा तनाव मुक्ति थीम डांस, राउमावि जंक्शन द्वारा गेम्स थीम जय हो पर डांस की प्रस्तुति, राउमावि सतीपुरा के स्टूडेंट्स ने हरियाणवी नृत्य- बेटी हिंदुस्तान की, राउमावि जोड़किया के स्टूडेंट्स ने खेलो इंडिया गेम थीम पर नृत्य, राउमावि मक्कासर के स्टूडेंट्स ने राजस्थानी नृत्य घूमर की भव्य प्रस्तुति दी। नेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैण्ड की भव्य प्रस्तुति दी गई। मंच संचालक प्रिंसिपल श्री पवन कौशिक व वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता राघव ने किया।
नगर परिषद सभापति ने सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रेक सूट व हॉकी की चार किट भेंट की। कार्यक्रम में जोधपुर डिस्कॉम ने जल जीरे की व्यवस्था की। सरस डेयरी ने दूध की व्यवस्था, जिला गौशाला समिति ने तीन दिन तक दूध व सनेक्स की व्यवस्था निशुल्क करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रिंसिपल श्री पवन कौशिक एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता राघव ने किया।
कार्यक्रम कार्यक्रम में भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, एसपी डॉ अजय सिंह, नगर परिषद सभापति श्री गणेश राज बंसल, श्री भूपेंद्र चौधरी, अर्जुन अवॉर्डी एवं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्री संदीप मान, वॉलीबॉल कोच श्री बसंत सिंह मान, अंडर 20 भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम खिलाड़ी अल्पना, अंडर-20 भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी श्री अजीत सेखो, नगर परिषद उप सभापति श्री अनिल खीचड़, प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक श्री तरुण विजय, कृषि उपज मंडी टाउन के चेयरमैन श्री अमर सिंह सिहाग, श्री गुरमीत चंदड़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सहारण, सरपंच श्री महावीर मूंड, पार्षद श्री मनोज बड़सीवाल समेत अन्य सरपंच व पार्षद गण सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा, एडीपीएस श्रीमती मोनिका बलारा जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, जिला गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री विजय रौंता, एनपीएस स्कूल के डायरेक्टर श्री अजय गर्ग, पीटीआई और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।