राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 से

जायल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के नोडल अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जिला स्तरीय कार्यक्रम 29 अगस्त को सवेरे 8:30 बजे जायल में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले भर में विभिन्न तैयारियों के संबंध में समस्त उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।


जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है खेलो के प्रति जिले में गजब का उत्साह देखा जा रहा है, गत 20 अगस्त से जिले में खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस अभिनव पहल से राज्य में खेल प्रतिभाओं को एक बेहतरीन मंच मिलेगा। इन खेल प्रतियोगिताओं के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।