शहरी ओलंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी की बाध्यता खत्म
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारीयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में शहरी क्षेत्रों से अधिक से अधिक पंजीयन करवाएं । राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है । इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को खेलों में रजिस्ट्रेशन में आसानी होगी। उल्लेखनीय है राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तर्ज पर शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जनवरी से किया जाएगा । नगरीय क्षेत्र में निवासरत हर आयु वर्ग के महिला व पुरुष प्रतियोगी भाग लेने के लिए rajolympic.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, एसडीएम शैलेश खैरवा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।