विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा वर्ष की अनुपालना में जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार नगर परिषद स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की तर्ज, पर नगर परिषद् स्तर पर राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन 26 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 (06 दिवस) तक किया जावेगा।
नगर परिषद के आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने बताया कि इन आयोजित होने वाले खेलों में शहरी क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकेगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in पर जन आधार के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही खेलों का आयोजन स्वायत शासन विभाग, शिक्षा विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा।
उन्होंने शहरी क्षेत्र के आमजन से अपील की है कि वे इन खेलों में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करे। आयोजित होने वाले खेलों के अन्तर्गत कब्बडी के लिए बालक एवं बालिका वर्ग में 12 बालक तथा 12 बालिकाएं भाग लेगी। इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट बालक एवं बालिका वर्ग में 14 बालक एवं 14 बालिकाएं, खो-खो में 12 बालिकाएं खिलाडी भाग ले सकेगी। उन्होंने बताया कि बॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में 8 बालक तथा 8 बालिकाएं भाग लेगी। इसी क्रम में एथिलेटिक्स 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. खेल प्रतियोगिता में 3 बालक तथा 3 बालिकाएं भाग ले सकेगी। इसके साथ ही फुटबॉल बालक वर्ग में 18 बालक भाग ले सकेगे तथा बास्केटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में 12 बालक तथा 12 बालिकाएं भाग लेगी। इस प्रकार कुल 128 बालक एवं बालिकाएं इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेगें।