विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने चली है आए दिन बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अनेक नेताओं का अपना अपना मत मीडिया की माध्यम से आम जनता के बीच देखने को मिल रहा है इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार किराडू ने मीडिया के सामने कांग्रेस पार्टी से पश्चिम विधान सभा क्षेत्र बीकानेर से विधायक प्रत्याशी बनाने की मांग कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, किराडू ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उनके समर्पण और सैक्रिफाइस को देखा है साथ ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसे उन्होंने कुशलतापूर्वक निभाया है. आज जब पार्टी ने यह तय किया है कि 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्याशियों को अवसर नहीं दिया जाएगा तब उनकी दावेदारी और अधिक मजबूत होती है.
साथ ही किराडू ने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी का होता है अतः तमाम संभावनाओं के बावजूद भी पार्टी जो निर्णय लेगी वह उनके साथ रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान जब किराडू से पूछा गया कि वह सचिन पायलट गुट के होते हुए भी सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा की दावेदारी का समर्थन कर रहे हैं, यह दो विरोधाभासी समीकरण कैसे ? इस पर किराडू ने जवाब देते हुए बताया की जब लोकेश शर्मा बीकानेर वासियों के सुख दु:ख का साथी बन रहे हैं, यहां के लोगो का काम करवा रहे हैं, बीकानेर के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं तब नीतिगत रूप से उचित नहीं है कि उन्हें बाहरी बताया जाए, शास्त्रों में भी कहा गया है कि असली रिश्ता प्रेम का होता है जो बीकानेर के लोग लोकेश शर्मा को भरपूर दे रहे है. किराडू ने पत्रकारों को बताते हुए कहा की आज सत्ता पक्ष में बैठे वरिष्ठ नेताओं को यह सोचना चाहिए की उनकी वर्षों की राजनीति के बाद भी आज बीकानेर की जनता सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा का स्वागत सत्कार कर रही है, उन्हें जिले में आयोजित होने वाले प्रत्येक छोटे मोटे आयोजन में कैसे शामिल कर रही है, बीकानेर शहर की जनता द्वारा मिले इतने प्यार और सम्मान को लोकेश जी इग्नोर नहीं कर पाए और यही कारण रहा की बीकानेर की गलियां और यहां के लोग उनको भा गए है।