विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला समानता दिवस (26 अगस्त) के अवसर पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को रैली का आयोजन किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने जिला कलक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
रैली में महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, पुलिस विभाग, सखी सुरक्षा की लगभग 300 महिलाओं ने भाग लिया। रैली जिला कलक्टर कार्यालय से रवाना होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए गांधी पार्क पहुँची। रैली में महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ व महिला समानता के नारे लगाए गए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन ने बताया कि महिला समानता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रविन्द्र रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में महिला समानता दिवस के अवसर पर लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम (वर्चुअल कार्यक्रम) का भी प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजीविका के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।
इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन के अन्तर्गत बैंक से लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा तथा उड़ान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को सेनेटरी नैपकीन वितरण किये जायेगे। कार्यक्रम में करीब 500 महिलाओं की भागीदारी रहेगी।