वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा हेतु रामेश्वरम की ट्रेन 8 को होगी रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत भरतपुर रेलवे स्टेशन से 8 जनवरी को सांय 4 बजे रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस यात्रा गाड़ी में भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर व करौली जिलों के 540 यात्री रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित तीर्थ यात्रियों को निर्देशित किया है कि वे भरतपुर रेलवे स्टेशन पर 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया कि यात्रियों के दस्तावेज जांच, टिकट बनाने की सुविधा हेतु विभागीय कार्मिकों एवं अनुरक्षकों की ड्यूटी लगा दी गयी है। भरतपुर जिले के तीर्थयात्रियों के लिए रामेश्वर प्रसाद सारस्वत (मोबाईल नम्बर 9414377050) एवं धौलपुर व करौली जिले के यात्रियों के लिए विश्म्भर दयाल (मोबाईल नम्बर 8278669344) नियुक्त किये गये हैं, जिनसे कार्यालय समय में फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक प्रभारी अधिकारी एवं 18 अनुरक्षक सहित चिकित्सकों की टीम भी साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित कर दिया गया है यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र) मूल जनआधार/ आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री साथ लावें। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी सूचित किया गया है कि उन्हें ट्रेन में स्थान की उपलब्धता के आधार पर यात्रा हेतु भेजा जायेगा।