दीपावली पर्व पर  जानिए आपका राशिफल एवं लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहर्त के बारे में, पढ़िए यह खबर

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर आलोक व्यास विनय एक्सप्रेस के सुधि पाठकों के लिए दैनिक राशिफल तथा दीपावली पर्व के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के श्रेष्ठ  मुहर्त के बारे में बता रहे हैं:

ज्योतिष आचार्य: डॉक्टर आलोक व्यास

दिनांक 12 नवंबर 2023

दिन– रविवार
तिथि– चतुर्दशी दोपहर 2:44 तक तत्पश्चात कार्तिक अमावस्या
माह: कार्तिक कृष्णपक्ष विक्रम संवत 2080
नक्षत्र– स्वाति
चंद्र राशि : तुला
सूर्य राशि: तुला
राहुकाल: साँय 4:24 से 5:46 तक।

आज का दिन: कार्तिक अमावस्या, दीपावली, लक्ष्मी पूजा

उत्तम लक्ष्मी पूजन मुहर्त : साँय 5:46 से 7:52 तक ( स्थिर लग्न व शुभ चौघड़िया)

दैनिक राशिफल

मेष : जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग, नवसाझेदारी के योग, आय में वृद्धि हेतु प्रयास, मन में भय अथवा आशंका।

वृषभ: दैनिक क्रियाकलाप से असंतुष्टि, रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, निकट संबंधों में परेशानी, व्यय में बढ़ोतरी।

मिथुन: रचनात्मक मनोवृति, शेयर बाजार से लाभ अथवा सट्टेबाजी की ओर रुझान, संतान संबंधी पीड़ा, प्रेम प्रसंग के अवसर, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता।

कर्क: गृहस्थान पर नवाचार के योग, भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के योग, मन मे बेचैनी,आय में वृद्धि हेतु प्रयास, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी।

सिंह: कार्य हेतु यात्रा, छोटे भाई-बहन अथवा अधीनस्त का सहयोग, धार्मिक क्रियाकलाप, गुरुजनों का आशीर्वाद, उच्च अध्ययन के अवसर, आर्थिक अनुकूलता।

कन्या: पारिवारिक जिम्मेदारी अथवा पारिवारिक आयोजन, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास, वाणी अथवा दंत रोग, आय और व्यय में संतुलन, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता।

तुला: आत्मछवि से असंतोष, मानसिक पीड़ा, एकांतवास या स्वाध्याय की मनोवृत्ति, नवसाझेदारी के योग, जीवन साथी अथवा मित्रों का सहयोग, रचनात्मक मनोवृति, प्रेम प्रसंग के अवसर।

वृश्चिक: व्यय में बढ़ोतरी, आर्थिक असन्तुलन, लंबी दूरी की यात्रा के प्रति रुझान, दैनिक क्रियाकलाप से असंतुष्टि, रोग ऋण अथवा शत्रु पीड़ा, अनावश्यक तर्क, वितर्क।

धनु: आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, आर्थिक असंतुलन, रचनात्मक मनोवृति, प्रेम प्रसंग के अवसर, संतान संबंधित पीड़ा, सट्टेबाजी की ओर रुझान, कार्यक्षेत्र में प्रतिकूलता।

मकर: रोजगार अथवा नौकरों में पदोन्नति हेतु विशेष प्रयास, उच्च अधिकारी अथवा पिता से मतभेद, कार्य क्षेत्र में अधिक ऊर्जा, पिता संबंधी पीड़ा, गृहस्थान में नवाचार, भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के योग, अनुकूल मानसिक और शारिरिक स्वास्थ्य।

कुंभ: धार्मिक क्रियाकलाप या धार्मिक अनुष्ठान, उच्च अध्ययन के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, कार्य हेतु यात्रा योग, आर्थिक अनुकूलता।

मीन: मन में भय अथवा आशंका, नकारात्मक विचारधारा, भूमिगत वस्तुओं की ओर रुझान, तंत्र-मंत्र में रुचि, पारिवारिक परेशानी, व्यय में बढ़ोतरी, गुरुजनों के प्रति आसक्ति।