राशिफल 24 नवंबर: कर्क और कन्या समेत इन राशि वालों को मिलेगी सफलता, इस राशि के जातक करें सफेद वस्तु का दान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पंचांग के अनुसार आज 24 नवंबर 2021 मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी की तिथि है. आज का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेगा. आज शुभ योग का निर्माण हो रहा है और आज का नक्षत्र पुनर्वसु. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल-

ग्रहों की स्थिति

राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कर्क राशि में स्‍वग्रही हो रहे हैं। मंगल तुला राशि में हैं। सूर्य, बुध, केतु धनु राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। शनि मकर और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल

मेष-स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अभी भी बहुत अच्‍छी नहीं है। ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी चीजों में सुधार है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक लाभ कराएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। जीवनसाथी की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

मिथुन-धन का आवक बढ़ेगा। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम, रिश्‍ते में बदलता दिख रहा है। संतान, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। थोड़ा तू-तू, मैं-मैं हो रहा है। व्‍यापारिक स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। क्रोध पर काबू रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-थोड़ी चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा चिंतित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक लेकिन मानसिक दबाव बना रहेगा। प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से काफी अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आशातीत सफलता मिलेगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई स्थिति प्राप्‍त हो सकती है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छी स्थिति है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बन सकती है। सरकारी तंत्र से न भिड़ें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मकर-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। काम की रुकावट दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। भावुकता में आकर कोई गलत निर्णय न लें। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें।