विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा नियमित जनसुनवाई किये जाने के कारण आज की जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा जनसमस्याओं का कम आना इस बात का प्रतीक है कि लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण समय पर हो रहा है।
पर्यटन मंत्री श्री सिंह बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्यायें सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान समय पर प्राथमिकता से करें जिससे उन्हें राहत मिल सके। जनसुनवाई के दौरान राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ ने आयुर्वेद विभाग में कार्यरत ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सकों का कैडर मर्ज कराने, स्थायीकरण एवं पदोन्नति सम्बंधी ज्ञापन पर पर्यटन मंत्री ने राज्य सरकार से शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। राज्य सरकार द्वारा श्री हिन्दी साहित्य समिति के संचालन हेतु 5 करोड़ रूपये की राशि की बजट घोषणा को लागू कराने के सम्बंध में श्री हिन्दी साहित्स समिति के पदाधिकारियों द्वारा आवेदन दिये जाने पर जिला कलक्टर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। पर्यावरण विद रामवीर सिंह वर्मा ने नगर निगम की भूमि पर हुए अतिक्रमण के सम्बंध में दी परिवेदना पर नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। आनन्द नगर निवासियों द्वारा क्रय की गयी भूमि पर नाला निर्माण किये जाने की शिकायत पर नगर विकास न्यास के सचिव को परिवादियों को राहत देकर नाला निर्माण कराने के निर्देश दिये। पहाडी के ग्राम कठोल निवासी राशिद द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत एस्टीमेट अनुसार ऋण दिलाये जाने के सम्बंध में अग्रणी बैंक अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सेलजा वेलफेयर सोसायटी के सचिव राजेश मंद्रा ने सर्वधर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु श्री जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल पर दुकान नं. 82 एवं 87 की अस्थाई अनुज्ञा चाहने के आवेदन पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को नियमानुसार अनुज्ञा जारी करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में नगरपालिका अध्यक्ष कुम्हेर राजीव सिंघल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमलराम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, उपखण्ड अधिकारी डीग हेमन्त कुमार, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुन्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक शहर सतीश वर्मा सहित जिला स्तरीय एवं कुम्हेर-डीग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।