विनय एक्सप्रेस समाचार,अजमेर।राजस्थान की सबसे बड़ी रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया है. सुबह 8.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डी पी जरौली परिणाम जारी किया. डॉ. डीपी जारोली ने लेवल -1 और लेवल -2 का परिणाम जारी किया है. ऐसे में दिवाली से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है.
लेवल -1 में अजमेर के अजय वैष्ण वैरागी टॉपर रहे हैं. वहीं उदयपुर के गोविंद सोनी भी पहले स्थान पर रहे हैं. इन्होंने संयुक्त रूप से 150 में से 148 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं लेवल-2 में पहले स्थान पर 3 अभ्यर्थी रहे हैं. इसमें कीरत सिंह, सुरभि पारीक और निम्बाराम का नाम शामिल है. इन्होंने 150 में से 146 अंक प्राप्त किये हैं. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सामान्य कश्रेणी में 47 हजार 79 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. SC/ST में 382112 अभ्यर्थी 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.
बता दें कि गत 26 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में कुछ दिनों पहले ही अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि हाल ही में संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक से डेढ़ महीने में आ सकता है. राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 में करीब 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इसमें से 26 सितम्बर को हुई परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. अलवर के दो परीक्षा केन्द्रों पर 16 अक्टूबर को परीक्षा हुई