राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन 26 से, खेलों के लिए पंजीयन प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री महोदय की राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों की घोषणा के तहत 26 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक नगरीय निकाय क्षेत्रां में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के तहत नगरीय निकायों के वार्डाें के आधार पर विभिन्न खेलों की टीमें गठित की जायेंगी जिनमें बालक-बालिका वर्ग कबड्डी, बालिका वर्ग खो-खो, बालक-बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट, बालक-बालिका वर्ग वालीवॉल, बालक-बालिका वर्ग बॉस्केटबॉल एवं बालक-बालिका वर्ग की 100 मी., 200 मी. एवं 400 मीटर की दौड एवं बालक वर्ग की फुटबॉल टीमों के मध्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय स्तर पर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला स्तर पर 13 फरवरी से 16 फरवरी तक एवं राज्य स्तर पर 25 फरवरी से 28 फरवरी तक खेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन खेलों में भाग लेने के लिए खिलाडियों का पंजीयन rajolympic.rajasthan.gov.in पर किया जा रहा है। इन खेलों में शहरी परिक्षेत्र में आने वाले किसी भी आयुवर्ग के खिलाडी भाग ले सकते हैं।