विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर शहर के पेंशनर्स को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक दिसंबर 2022 से ज्योति नगर, पेंशन भवन, जयपुर में एक एक्सटेंशन काउंटर खोला जा रहा है जहां पेंशनर प्रथम भुगतान के अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करा सकेंगे।
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निदेशक श्री संजय सोलंकी ने बताया कि जयपुर शहर में पेंशनर को वर्तमान में प्रथम भुगतान के लिए त्रिपोलिया बाजार में आतिश मार्केट के पीछे पेंशन कोषालय में प्रथम भुगतान के लिए जाना होता था। शहर से दूर कॉलोनियों में रहने वाले पेंशनर को दूरी के कारण और शहर में अत्यधिक भीड़ से यातायात बाधित होने के कारण वहां जाने में असुविधा होती थी।
उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए एक दिसंबर 2022 से कोषालय जयपुर (पेंशन) कार्यालय का एक एक्सटेंशन काउंटर पेंशन भवन, ज्योति नगर जयपुर में खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स अपने प्रथम भुगतान के लिए कोषालय जयपुर (पेंशन) कार्यालय या निदेशालय, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, पेंशन भवन, ज्योति नगर जयपुर के पेंशन काउंटर पर स्वयं उपस्थित होकर प्रथम भुगतान के लिए अपनी आवश्यक सूचनाएं और दस्तावेज दे सकेंगे।