मंत्री ने जेमला में विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को संबोधित किया
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जेमला में विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं उपस्थित आमजन को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर मजबूत किया, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, नवीन पंचायतों का गठन, घर घर जल कनेक्शन, नवीन विद्यालय, विद्यालयों को क्रमोन्नयन, भनियाणा-सांकड़ा-पोकरण में कॉलेज, रामदेवरा में कन्या महाविद्यालय, पोकरण में कृषि महाविद्यालय, आईटीआई, भनियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, ब्लॉक स्तर पर छात्रावास, पोकरण में परिवहन कार्यालय, न्यायालय, उप जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाकर आमजन को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना के बाद मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर प्रदेश की जानता को बडी राहत दी है। इसके तहत अब गंभीर बिमारियों का इलाज निजी अस्पताल में भी निशुल्क हो रहा है, वहीं 5 लाख तक़ का दुर्घटना बीमा भी कवर है। उन्होंने कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
मंत्री ने आमजन के अभाव अभियोग सुन, अधिकारियों को निर्देश दिए
अल्पसंख्यक मामलात वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए सरकार ने त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की है।