परिवर्तन जन सहयोगी संस्था चला रही अभियान :- संस्कृति और धरोहर संरक्षण का संदेश : जनता के बीच मिल रहा सकारात्मक परिणाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान क़िले हवेलियों अपनी पुरात्न के साथ संस्कृति को लेकर दुनिया में अलग स्थान रखती है ऐसे में इसका संरक्षण भी बेहद ज़रूरी है बीकानेर की परिवर्तन जन सहयोगी संस्था पिछले लंबे समय से एक ऐसे ही अभियान को चला रही है जिसके ज़रिए संस्कृति और धरोहर को बचाने का संदेश दिया जा रहा है बीकानेर में पिछले दिनों केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किए गए राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के दौरान इस अभियान की शुरुआत को गई थी जहां मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन कर इसकी शुरुआत की थी उसी कड़ी में इस अभियान को जनजन तक पहुँचने के लिये डोर टू डोर कैम्पैन चलाया जा रहा है घर घर संस्कृति और धरोहर को बचाने को लेकर संस्था के युवा पोस्टर बाँट रहे है और जनता की तरफ़ से भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।
अभियान को लीड कर रहे संस्था के अध्यक्ष आयुष व्यास और सचिव त्रिभुवन पुरोहित ने बताया की इनकी संस्था के युवाओ की टीम लंबे समय से सामाजिक कार्यों को कर रही है कोरोना के समय में भी युवाओ ने लोगो की मदद का काम किया तो वही कई सेक्टर में जन सेवा का काम कर रही है ऐसे में अब संस्कृति और धरोहर को बचाने के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए डोर टू डोर कैम्पैन चला रहे है । इस अभियान के दौरान संस्थान के सदसय यशराज रंगा, विनीत पुरोहित, सलीम जोइया, महेंद्र सिंह भाटी, मधुसूदन स्वामी सहित कई युवा मौजूद रहे।