गणतंत्र दिवस समारोह में आमजन की भागीदारी हो सुनिष्चित- जिला कलक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर गुरूवार को कलक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में श्री राजपुरोहित ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने के लिए आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए संबंधित विभाग को सजगता से कार्य करने के निर्देष प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर जनपथ के दोनों ओर 25 से 27 जनवरी तक लगाई जाने वाली लाइटिंग में एकरूपता होनी चाहिए। उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए सेना पीडब्ल्यूडी ,पीएचईडी, जेवीएनएल, शिक्षा विभाग ,जेडीए ,नगर निगम (दोनो)ं, जिला रसद अधिकारी, आरटीओ ,नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।