विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुक्ताप्रसाद काॅलोनी स्थित मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के पोस्टर का गुरुवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने विमोचन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि पुनर्वास गृह में 75 लोगों के रहने की नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है। इसमें भोजन, आवास, चिकित्सा, कपड़े सभी जरूरी चीजें नि:शुल्क रहेंगी। सभी सुविधाएं व व्यवस्थाएं उच्च मानक स्तर की होंगी।
संस्था अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई ने बताया कि पुनर्वास में प्रवेशित महिला (न्युनतम 55 वर्ष) पुरूष (न्युनतम 60 वर्ष) जो राजस्थान का मूल निवासी हो, संतानहीन एवं स्वयं के परिवार से प्रताड़ित हो, व्यक्ति अपनी अजीविका चलाने में असमर्थ हो, व्यक्ति जिसका कोई आश्रय न हो व किराये पर घर लेने की क्षमता नहीं रखता हो, मानसिक एवं बौद्धिक रोग से ग्रसित व्यक्ति जिनकी कोई देखरेख करने वाला न हो आदि को प्रवेशित किया जाएगा। प्रवेशित लाभार्थियों को अनुभवी चिकित्सकों के साथ-साथ फिजियोथेरेपी एवं फिजियोथेरेपिस्ट, मनोचिकित्सक की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, डाॅ. रेणु रेखा बिश्नोई, जियाउर्रहमान चौहान, मुकेश कुमार चौधरी, बाबुलाल स्वामी आदि उपस्थित रहे।