सीखने की प्रक्रिया सदैव चलती रहनी चाहिए. डॉ0 नीरज के पवन : रिर्सास पर्सन समिट में बीकानेर के विभिन्न वर्गो के प्रबुद्वजनो की भागीदारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डॉ0 तनवीर मालावत कॉलेज द्वारा रविवार को स्थानीय जे एन वी कॉलोनी स्थित जीसस एंड मेरी सी सैकेंडरी स्कूल में रिसोर्स पर्सन सम्मिट का आयोजन किया गया। देश के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा सहजता से पहुंच सके, शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहे एवं शिक्षा में विभिन्न नवाचारों के साथ उसे रोचक बनाने को लेकर इस सम्मिट में बौद्धिक चिंतन व विशद चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त डॉ0 नीरज के पवन ने कहा कि सदैव सीखने की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। जो सदैव शिक्षार्थी होता है वही अच्छा शिक्षक बन सकता है। उन्होंने वर्तमान शिक्षा पद्धति को जीवन निर्माण के लिए अपर्याप्त बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति यदि अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने लगेंगे तो सब कुछ सही हो जाएगा।
डॉ0 तनवीर मालावत कॉलेज के चौयरमेन डॉ0 तनवीर मालावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस समिट में बीकानेर के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्वजनो ने भागीदारी की जिसमें शिक्षा, समाज, खेल, व्यापार, चिकित्सा, प्रोफेशनल सहित विभिन्न वर्ग के लोगों को रिर्सास पर्सन के रूप में शामिल हुए उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हॅूं।
रिसोर्स पर्सन समिट के समन्वयक डॉ0 चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि समिट के प्रथम सत्र में पैनल डिस्कश का आयोजन किया गया जिसमें में डॉण् पीण्एसण् वोहरा, डॉण् शेखर भार्गव, डॉण् दिग्गविजयसिंह व डीयू की डॉण् आरती अनेजा हुए शामिल। शिक्षा में परिवर्तन विषय पर अपनी अभिव्यक्ति में इकोनॉमिस्ट डॉण् पीण् एसण् वोहरा ने कहा कि स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के बीच एक सेतु के निर्माण करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों स्तर की शिक्षा को परस्पर अटैच नहीं किया जाएगा, शिक्षा में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। दूसरे पैनलिस्ट डॉण् शेखर भार्गव में शिक्षा में खुशी का माहौल होना जरूरी है । उन्हांने कहा कि बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने का मौका देना चाहिए। उच्च शिक्षा व नई शिक्षा नीति पर डॉण् दिग्गविजयसिंह ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे आत्मनिर्भर बढ़ेगी। विधि विशेषज्ञ के रूप में डीयू की लॉ फैकल्टी की डाण् आरती अनेजा ने कहा कि लॉ की जानकारी सभी को होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा में व्यावाहरिकता का होना आवश्यक है।
समिट समन्वयक डॉण् श्रीमाली ने बताया कि समिट के विशेष सत्र को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एण्एचण् गौरी, सीएमएचओ डॉण् अबरार, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉण् गुंजन सोनी, होम साइंस डीन डॉण् विमला डुकवाल, राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य जेण्पीण् सिंह व राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् भगवानाराम बिश्नोई ने भी विशेष व्याख्यान दिया।
समिट में विजय खत्री, जुगल राठी, डॉण् सीण्एनण् श्रीमाली, दीपचन्द सांखला, गिरिराज खैरीवाल, विजयमोहन जोशी, डॉण् नरेश गोयल, सीए अंकुश चौपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। समिट के समापन सत्र में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉण् नीरज केण् पवन द्वारा सभी रिसोर्स पर्सन्स को प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया।